mp: मंडला-डिंडोरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोल, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, जिसमे उन्होंने कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस और कमलनाथ का नाम लेते हुए अमर्यादित बयान दिया है। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है।
कांग्रेस ने कुलस्ते के बयानों की निंदा- बता दें कि डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने फग्गन सिंह कुलस्ते के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे सांसद को हम आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा देंगे साथ ही ऐसे नेता को पार्टी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।
सुनिए @narendramodi सर..@PMOIndia आपके केंद्रीय मंत्री @fskulaste की भाषा..आप जो तय करें सर . सब आपके हवाले @AmitShah @BJP4India @RSSorg @RahulGandhi @ChouhanShivraj @INCIndia @IndoreINCMP @OfficeOfKNath pic.twitter.com/4UZHt1bbUL
— Pravin Dubey (@pravindubey121) January 15, 2023
दरअसल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिला के ग्राम चक देही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहाँ पत्रकारों के सवालों पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने विवादित भाषा का प्रयोग करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ की 16 महीनों की सरकार पर सवाल उठाया साथ ही निवास के कांग्रेस विधायक को बदमाश जैसे शब्दों का प्रयोग किया।