mp: सांसद के बिगड़े बोल, कमलनाथ सरकार पर बोल रहे थे हमला

mp: मंडला-डिंडोरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्‍ते के बिगड़े बोल, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, जिसमे उन्होंने कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस और कमलनाथ का नाम लेते हुए अमर्यादित बयान दिया है। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई है।

कांग्रेस ने कुलस्ते के बयानों की निंदा- बता दें कि डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने फग्गन सिंह कुलस्ते के बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे सांसद को हम आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में घर बैठा देंगे साथ ही ऐसे नेता को पार्टी को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।

दरअसल केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिला के ग्राम चक देही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहाँ पत्रकारों के सवालों पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने विवादित भाषा का प्रयोग करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ की 16 महीनों की सरकार पर सवाल उठाया साथ ही निवास के कांग्रेस विधायक को बदमाश जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

Scroll to Top