मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 2.90 करोड़ के तीन पार्कों सहित विकास कार्यों का लोकार्पण किया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 2.90 करोड़ के तीन पार्कों सहित विकास कार्यों का लोकार्पण किया
सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में  2.90 करोड़  रुपए की लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पित कार्यों में तीन पार्क, चौराहा व एक सीसी रोड शामिल हैं।
मंत्री श्री सिंह ने नवनिर्मित सागर नाका चौराहे से सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार तक लंबाई की बीटी रोड  का लोकार्पण किया। यह रोड 50 लाख की लागत से निर्मित की गई है। छत्रपति शिवाजी वार्ड में डोहेला किले के सामने 40 लाख की लागत से निर्मित  पार्क का मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पण किया। इस नवनिर्मित पार्क के स्थान पर पूर्व में पुराना थाना की जर्जर इमारत थी, जिसे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  स्थानांतरित कराकर  फव्वारा, बाउंड्री वॉल सहित भव्य पार्क का निर्माण करवाया है। इस पार्क से किले के प्रवेश द्वार वाले परिसर की सुंदरता और सुविधा में वृद्धि हुई है।
खुरई के अमर फैक्ट्री चौराहे पर मंत्री श्री सिंह की पहल पर एक करोड़ की लागत से लवकुश पार्क और चौराहा विकास कार्य कराया गया, जिसका लोकार्पण उन्होंने किया। शिवाजी वार्ड स्थित धानक मोहल्ला में एक करोड़ की लागत से निर्मित पार्क, घाट निर्माण, सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। मंत्री श्री सिंह ने भगवान लवकुश चौराहा स्थित कुशवाहा समाज के माता जानकी मंदिर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर भगवान लवकुश का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा,साहू समाज का सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा, टीहर रोड भी बनेगी। इन विकास कार्यों के शुभारंभ स्वरूप मंत्री श्री सिंह ने नारियल फोड़ा और कहा कि रहवासी विकास के काम बताते चलें, सभी कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की सुंदरता के आगे महानगरों का सौंदर्यीकरण भी फैल है। किले के सामने बाधा को हटाना जटिल कार्य था लेकिन संकल्प से वह हुआ और आज उसके स्थान पर बने उद्यान ने एक और सुविधा नगर वासियों के लिए जोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जनसुविधाओं की वृद्धि की दिशा में निरंतर कार्य किया जाता रहेगा।
लोकार्पण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी, नेवी जैन,बांदरी नगर परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन,नपा उपाध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, पार्षद  सर्वश्री राजेंद्र यादव, मनोज दुबे, बलराम यादव, देशराज यादव , मनोज राय, लछमन चंदेल, अजीतसिंह अजमानी, रवि नायक, नवीन भट्ट, लाखन यादव,  नीति राज पटेल, श्रीकांत कौशिक, अमन रंधावा, गनेश पटेल, संदीप रोकड़िया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top