सागर संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022-23 बालिका का हुआ सफलता पूर्वक आयोजन,विजेताओं की सूची

संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022-23 बालिका का हुआ सफलता पूर्वक आयोजन
सागर। संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में आयोजन 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे से वात्सल्य हा.से.स्कूल  के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल तथा कुश्ती खेलों में 18वर्ष से कम आयुवर्ग के बालिका लगभग 350 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन संभाग के सभी जिले में माह दिसम्बर 2022 तक किया गया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभागिता दी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जोरदार प्रदर्शन किया।

संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि एड. वीनू राणा, का स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण से श्री मंगल सिंह यादव ने किया गया। संभाग के सभी जिलों से आए सभी प्रशिक्षकों एवं समन्वयकों द्वारा किया गया।
मंगल सिंह यादव प्रतियोगिता प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी गई, तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथि वीनू राणा द्वारा उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने हेतु आहवान किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी। उन्होंने बताया कि सैना में खिलाड़ियों की आवश्यकता है आप अच्छा खेले और सैना में भी जाये। और खेलों को जीवन में शामिल करें। उन्होंने  कहा कि खिलाड़ी अपना खेलों के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाएं। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का परीणाम
व्हालीबॉल बालिका – 1.उप विजेता-दमोह, 2.विजेता-सागर, 3.तृतीय-टीकमगढ़

खो-खो बालिका – 1.उपविजेता- पन्ना, 2.विजेता-दमोह, 3.तृतीय – सागर

फुटबॉलबालिका – 1.उपविजेता-सागर, 2.विजेता- टीकमगढ़, 3.तृतीय -छतरपुर

कबड्डी बालिका- 1. उपविजेता-छतरपुर, 2. विजेता- सागर, 3. तृतीय -टीकमगढ़
एथलेटिक्स-बालिकावर्ग
खिलाड़ी का नाम विकासखंड  का नाम
1. 100 मी. तृतीय आशीता मिश्रा छतरपुर
द्वितीय देवांशी पटेल दमोह
प्रथम सिद्धांषी जैन टीकमगढ़
2. 200 मी. तृतीय मोहनी लोधी दमोह
द्वितीय तान्या मकोरिया सागर
प्रथम सूयांषी टीकमगढ़
3. 400 मी. तृतीय सपना चढ़ार टीकमगढ़
द्वितीय प्रियंका लोधी सागर
प्रथम रोशनी गौड़ दमोह
4. 1000मी. तृतीय मोहनी दांगी सागर
द्वितीय सुमन अहिरवार पन्ना
प्रथम मोहनी ठाकुर दमोह
5. लांग जम्प तृतीय सविता राजपूत ,छतरपुर,
द्वितीय महक पांडे दमोह
प्रथम रजनी रजक सागर
6. हाईजम्प तृतीय – –
द्वितीय – –
प्रथम रितिका लोधी सागर
7. शॉटपुट
तृतीय स्नेहा पाण्डे पन्ना
द्वितीय भूमि राजा परमार छतरपुर,
प्रथम स्वाती बुन्देला सागर
8. जैवलिन
तृतीय नीतू रजक टीकमगढ़,
द्वितीय सोम्या सोनी दमोह
प्रथम, काजल ठाकुर ,सागर
कुश्ती बालिका
1. 38 कि0ग्रा0 तृतीय
द्वितीय शिवानी यादव टीकमगढ़
प्रथम कामनी कोरी सागर,
2. 40 कि.ग्रा. तृतीय
द्वितीय प्रीति यादव टीकमगढ़
प्रथम हर्षिता प्रजापति सागर
3. 43 कि.ग्रा. तृतीय स्नेहा कुशवाहा टीकमगढ़
द्वितीय सविता लोधी छतरपुर
प्रथम सुहानी  घोषी सागर
4. 46 कि.ग्रा. तृतीय प्रभा ठाकुर छतरपुर
द्वितीय राधा रैकवार दमोह
प्रथम शैली सोनी सागर
5. 49 कि.ग्रा. तृतीय मुस्कान कुम्हार टीकमगढ़
द्वितीय रूपा पाल पन्ना
प्रथम जान्हवी  साहू सागर
6. 52 कि.ग्रा. तृतीय – –
द्वितीय साक्षी लोधी दमोह
प्रथम सत्या मोर्या सागर
7. 56 कि.ग्रा. तृतीय नीलम लोधी टीकमगढ़
द्वितीय रानू लोधी दमोह
प्रथम शैफाली लोधी सागर
8. 56 कि.ग्रा. से अधिक तृतीय चन्द्र प्रतिभा कुशवाहा टीकमगढ़
द्वितीय नीता पटेल दमोह
प्रथम जया पटेल सागर
कार्यक्रम को सफल बनाने में, कुश्ती संघ,व्हालीबॉलसंघ, फुटबॉल संघ, एथलेटिक्स संघ,कबड्डी संघ,खो-खो संघ, के पादाधिकारियों का सहयोग रहा।जिला खेल और युवा कल्याण के प्रतियोगिता प्रभारी द्वारा अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
विभागीय प्रशिक्षक श्रीप्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री उमेशचंद मोर्य,श्री श्यामलालपाल, श्री नफीस खान,श्रीभीकमपटेल,राखीगौड़,कमला गौतम, पल्लवी अवस्थी, डॉली अवस्थी, मनोजगोड़, बसीमराजा खान, राजेश गौड़,एवं अन्य खेल संघ संस्थाओं के प्रशिक्षक तथा पन्ना छतरपुर,टीकमगढ़ एवं दमोह से पधारे प्रशिक्षक श्रीमती बबली घोषी, श्री अनूप मंडल, श्री राहुल गुर्जर, श्रीमती रजनी पाल,कु.निधि राय, श्रीमती प्रीति रजक, श्री महेश कुमार अहिरवार आदि ने सहयोग किया। इसी प्रकार कार्यालयीन कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत,श्री चन्दन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, आदि ने सहयोग किया तथा विशेष रूप  में नगर निगम सागर, पुलिस विभाग सागर एवं स्वास्थ्य विभाग सागर का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत  में प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमंगल सिंह यादव द्वारा सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों, विभागों के प्रति आभार व्यक्ति किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top