mp: video- स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 5 बाहर की लड़कियों सहित 2 संचालक धराए गए, सुने महिला इंस्पेक्टर की

स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 5 अंतरराज्यीय लड़कियों सहित 2 संचालक पकड़े गए

गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर। मकरोनिया क्षेत्र के गौर नगर में संचालित एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के संदेह में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों सहित 2 संचालक व्यक्ति गिरफ्तार किये गए है। स्थानीय लोग की शिकायत पर पुलिस ने मामलें की तस्दीक की जिसमे संदिग्ध रूप से देह व्यापार जिसके बाद पुलिस की टीम ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची और फिर रेट तय होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। यहां पकड़ी गई लड़कियां देश के उत्तर पूर्व क्षेत्र की बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय महिला पुलिस ने मकरोनिया थाना पुलिस के साथ मिलकर गौर नगर में संचालित क्रिस्टल स्पा सेंटर में अपने साथ को प्वाइंटर कस्टमर बनाकर भेजा था। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर उत्तर पूर्व की पांच लड़कियों को हिरासत में लिया है। वहीं स्पा सेंटर का संचालक रीवा जिले का निवासी है, जबकि मैनेजर दमोह जिले का है। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर मकरोनिया थाने में लाई है। पकड़ी गई सभी लड़कियों और संचालक व मैनेजर से पुलिस पूछताछ कर रही है वही स्पा सेंटर की भी तलाशी लेकर पुलिस वहां जांच कर रही है। चार माह से चल रहे सेंटर में देह व्यापार की मिल रही थी सूचना पुलिस ने बताया कि पिछले चार माह से यह स्पा सेंटर यहां संचालित हो रहा था। कुछ दिनों से यहां लगातार स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। इस दौरान कुछ बार सफलता नहीं मिली, लेकिन आज पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में सबूतों के साथ पुलिस ने यहां गिरफ्तारी की है। फिलहाल मौके पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक हालत में नहीं मिला है, लेकिन पुलिस प्वाइंटर कस्टमर के आधार पर इन लोगों के खिलाफ देह व्यापार की कार्रवाई कर रही है। मकरोनिया में चार माह में कई मामले आ चुके सामनेमकरोनिया क्षेत्र में पिछले चार माह में देह व्यापार के कई मामले सामने आ चुके हैं। यहां स्थित एक होटल में पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लड़कियां व कुछ युवकों को पकड़ा था। मकरोनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकरोनिया-नरसिंहपुर रोड स्थित होटल प्रिंस से अक्टूबर माह में कार्रवाई करते हुए युवक-युवतियों को पकड़ा था। इसके अलावा गौर नगर के एक घर में ग्राहकों का इंतजार करते हुए तीन लड़कियों को पकड़ा है। वहीं सितंबर माह के दौरान भी पुलिस ने दीनदयाल नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास कार्रवाई करते हुए मौके से 6 लड़कियों व दो लड़कों को पकड़ा था। यहां पुलिस ने महिला पुलिस के साथ दीनदयाल नगर कालोनी के अलावा बड़तूमा में छापा मारा। शहर में चल रहे कई स्पा सेंटर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में लगातार कई गलत काम होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मकरोनिया, सिविल लाइन व मोतीनगर थाना क्षेत्र में भी स्पा सेंटर संचालित होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस दौरान मसाज के नाम पर देह व्यापार की शिकायतें मिल रही हैं। शहर के मकरोनिया के अलावा खुरई रोड में भी इस तरह की अवैध गतिविधियां होने के मामले भी पूर्व में सामने आ चुके हैं। पुलिस दूसरे सेंटरों की भी निगरानी रख रही है।

इनका कहना हैं।
गौरनगर में क्रिस्टल स्पा सेंटर में देह व्यापार जैसी अवैध की शिकायतें मिल रही थी। मकरोनिया थाना प्रभारी के सहयोग से प्वाइंटर कस्टमर बनाकर अपनी टीम को भेजा था तो आज हमें सफलता मिली है। नार्थ ईस्ट क्षेत्र की पांच लड़की और दो पुरूषों को पकड़ा है। यहां कुछ और स्पा सेंटर चल रहे हैं, लेकिन शिकायत सिर्फ यहां की मिल रही थी।- रीता सिंह महिला थाना प्रभारी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top