सागर: ATM को गैस कटर से काटा, इलाके में यह दूसरी बार की वारदात

सागर। सानौधा थाना क्षेत्र के परसोरिया में एटीएम को काटा गैस कटर से, परसोरिया में बीती रात चोरो ने परसोरिया स्थित बीआर बीड़ी ब्राँच के सामने एटीएम को गैस कटर से काटा। वही पैसा निकालने जाने पर जाँच जारी हैं, बता एटीएम टूटने की यह परसोरिया में दूसरी घटना है। इसके पहले यहाँ सेन्ट्रल बैंक का एटीएम टूट चुका है।

Scroll to Top