MP: जमीनी बंदोबस्त के सुधार के एवज में माँग रहा था बाबू 65 हजार की रिश्वत, रंगे हाथों धरा गया

ट्रेप 12/01/2023

आवेदक -टीकाराम चंद्रवंशी पिता नंदकिशोर चंद्रवंशी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी

आरोपी- चंद्र कुमार दीक्षित पिता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद दीक्षित उम्र 53 वर्ष पद सहायक ग्रेड 3 कार्यालय अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर

ट्रैप दिनांक – 12/01/2023

ट्रैप राशि – ₹ 65,000/-
घटनास्थल-कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर

मामला – आवेदक के पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है अपील प्रकरण को आवेदक के पक्ष में कराने के एवज मे आवेदक से आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित सहायक ग्रेड 3 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर द्वारा ₹65000 की रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित को ₹65000 रिश्वत राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवाया हुए कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में पकड़ा गया ।

ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Scroll to Top