MP: राष्ट्रीय युवा उत्सव में डॉ गौर विश्वविद्यालय ने 42 सदस्यीय दल ने भाग लिया

सागर। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में आयोजित 5 दिवसीय 36 वे अंतर विश्वविद्यालयीन मध्य क्षेत्र युवा उत्सव में डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 सदस्यीय सांस्कृतिक दल ने प्रतिभागिता करते हुए 4 विधाओं में जीत हासिल कर राष्ट्रीय युवा उत्सव में जगह सुनिश्चित की। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने नृत्य, रंगमंच, संगीत , ललित कला एवं साहित्य की 26 विधाओं में प्रतिभागिता की । जिसमें से दल ने सांस्कृतिक रैली में प्रथम, एकांकी में द्वितीय,प्रहसन में द्वितीय स्थान के साथ रंगमंचीय विधाओं में ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त की। इसके साथ ही संगीत की विधा फोक आर्केस्ट्रा में प्रथम,समूह भारतीय गायन में चतुर्थ,एकल शास्त्रीय वादन में पंचम, मेंहदी में तृतीय,तथा प्रश्न मंच में पंचम स्थान प्राप्त किया । समस्त विधाओं की प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर ओवरऑल चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। दल प्रभारी के रूप में डॉ. राकेश सोनी एवं यश श्रीवास्तव टीम में सम्मिलित थे। नाटक, प्रहसन,फोक आर्केस्ट्रा तथा मेहंदी के विजयी प्रतिभागी 24-28 फरवरी को जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता , अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ए. डी. शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
Scroll to Top