सागर। कोटवार समाज की नाबालिग बालिका के साथ अप्रैल माह में हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपियों से राजीनामा करने का दबाव बनाने और राजीनामा न करने पर पीड़ित परिवार की महिला कोटवार को बगैर किसी जांच के पद से हटाने के विरोध में कोटवार वेलफेयर सोसायटी संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी और कोटवार समाज के सैकड़ों लोगों मौजूद रहे। लोगों ने मागों को लेकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि 24 अप्रैल 2022 को जैसीनगर क्षेत्र में कोटवार समाज की नाबालिग बच्ची के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के प्रकरण में आरोपियों से मिलकर जैसीनगर तहसीलदार द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों से कहा गया कि प्रकरण में राजीनामा कर लो। राजीनामा नहीं करने पर तुम्हारे परिवार की महिला को कोटवार पद से हटा दूंगा। तहसीलदार के कहे अनुसार आरोपियों से राजीनामा नहीं किया तो उन्होंने महिला कोटवार को बगैर किसी जांच के कोटवार पद से हटा दिया हैं जो सरासर गलत हैं।कोटवार संघ ने मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने वाले जैसीनगर तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई और बगैर किसी जांच के पद से हटाई गई महिला को पुन: कोटवार पद पर पदस्थ किए जाने की मांग की है।
इस दौरान काँग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर चढ़ार, हरिकिशन, श्रीराम चढ़ार, जगदीश चढ़ार, प्रदीप चढ़ार, राम सिंग चढ़ार, शरद राजा सेन, अशरफ खान, कोमल सिंग, बलराम साहू, राहुल सिंह, भगवान सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
- 23 / 08 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
MP: जब कोटवार समाज के साथ पूर्व मंत्री पहुँचे कलेक्टर को ज्ञापन देने, नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला
KhabarKaAsar.com
Some Other News