SAGAR: निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुँचा दुकान धराशाई करने, नोटिस पर गफलत

निगम का अतिक्रमण दस्ता पहुँचा दुकान धराशाई करने, दुकानदार ने कहा नही मिला कोई नोटिस

गजेंद्र ठाकुर। सागर। बीते दिनों नगर निगम ने बैठक कर अतिक्रमण पर कार्यवाही का दम भरा था इस के बाद अतिक्रमण दस्ते की यह पहली कार्यवाही सामने आई और वह भी बगैर प्लानिंग और रूपरेखा के अधूरी तैयारी के प्रतीत हुई, बुधवार की सुबह नगर निगम की टीम अलंकार टॉकीज के बाहर बनी प्रकाश ट्रेडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स शो-रूम पर अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंच गयी। उनका कहना था कि यह दुकान नियमों के खिलाफ बनाई गई है। जिसके लिए दुकान संचालक को नोटिस दिए गए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। इधर दुकानदार संतोष हरियानी ने इस का विरोध जताना शुरु कर दिया। उसका कहना था कि मुझे कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ। फिर मैं किस बात का जवाब दूं। हरियाणी के जवाब के बाद उसके समर्थन में आसपास के दुकानदार भी लामबंद हो गए। जिसे देख पहले निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से आननफानन में मोबाइल पर चर्चा की इसके बाद अचानक अतिक्रमणरोधी अमला बेरंग लौट गया। हालांकि इस दौरान ननि की जेसीबी ने इस दुकान के बाहरी हिस्से को गिरा दिया और शटर निकाल फेंक दिया। जानकारी के अनुसार यह दुकान नगर निगम के एक पूर्व पार्षद की होना बताया गया हैं। कार्रवाई के दौरान बाजू की एक दूसरी दुकान पर भी जेसीबी ने बकेट मार दिए।

जिसकी जमीन उन्हें दिए नोटिस, बिना अनुमति के निर्माण किया था

निगम सहायक आयुक्त राजेश सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जमीन ऊषा विमल जैन और सरोज राजेश केशरवानी के नाम पर है। उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए तीन बार नोटिस दिए जा चुके हैं। यह बिल्डिंग बिना अनुमति के बनाई गई थी। जब उनके द्वारा कोई अमल नहीं किया गया तो निगम द्वारा कार्रवाई की गई। चूंकि बिल्डिंग के पास ही बिजली की लाइन निकली है, जब उसके कारण जेसीबी से कार्रवाई में अड़चन आने लगी तो कार्रवाई रोक दी गई। बिल्डिंग का बचा हुआ हिस्सा भी तोड़ा जाएगा। शहर में नालों सहित अन्य अतिक्रमण भी अब लगातार हटेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top