सागर। चकराघाट वार्ड में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चकराघाट वार्ड में लगभग 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के भूमि पूजन पर समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सड़क, बिजली , मकान, पानी और सफाई के साथ-साथ नागरिकों को उनके निवास के आसपास स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाए तभी संपूर्ण विकास कहलाता है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की संपूर्ण विकास की सोच का परिणाम है कि पूरे प्रदेश में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जा रहा है और सागर में नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयासों से नगर में छह संजीवनी क्लीनिक का निर्माण किया जाना है जिसमें एक डॉक्टर, एक पैथोलॉजिस्ट, एक नर्स सहित 72 प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच और निशुल्क दवाएं मिलेंगी इस प्रकार मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी!
निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि नगर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को आस-पास ही निशुल्क स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने मान. महापौर महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर निवेदन किया था और मान. मुख्यमंत्री जी ने शहर को छह संजीवनी क्लीनिक स्वीकृत किए हैं ।