सनसनीखेज हत्या के मामले में आजीवन कारावास जी सजा
लक्ष्मण सिंह राजपूत बीना✍️
7 साल पुराने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास
बीना: नौकर के साथ चार दोस्तों ने दिया था वारदात को अंजाम, मंडी बामोरा के सनसनीखेज 7 साल पुराने डकैती एवं मर्डर के मामले में घटना दिनाक से मुख्य सोहित सोनी आरोपी फरार था सोमवार को वह कोर्ट में पेश हुआ जिसे द्वितीय सत्र न्यायाधीश अनिल चौहान की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा के साथ ₹16000 का दंड से दंडित किया है इससे पहले 13 दिसंबर 2022 को चार आरोपियों को आजीवन कारावास सजा सुनाई गई थी इसी के साथ 16000 का जुर्माना भी लगाया गया था लोक अभियोजक डीके मालवीय ने बताया 23 अक्टूबर 2015 को मंडी बामोरा के बाजार में रहने वाले 48 वर्षीय रमेश सोनी पिता मोतीलाल सोनी का सब उनके घर मे मिला था। उनके शरीर पर जालाये जाने के कई निशान थे एवं आरोपियों द्वारा नाखून उखाड़ दिए थे उनके घर पर पानी भरने गए पड़ोसी से सूचना मिलने पुलिस ने तफ्तीश की
घटना के दिन से ही उनका नौकर था फरार फिंगरप्रिंट को आधार मानते हुए न्यायधीश ने सुनाई आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा ₹16000 का लगाया अर्थदंड डकैती समान खरीदने वाले अनिल पिता पुरूषोत्तम सोनी दस बर्ष की सजा एवं सात हजार रुपए का अर्थदंड किया गया