विधायक हर्ष यादव ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर जनपद पंचायत की कार्ययोजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की
राकेश यादव देवरी ✍️
सागर। देवरी विधायक, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने जनपद पंचायत देवरी अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत/निर्मित/निर्माणाधीन कार्या की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत देेवरी के सभाकक्ष में किया गया। समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यवन की समीक्षा कर, विभाग प्रमुख अधिकारी सी.ई.ओ को आवश्यक निर्देश दिए।
जनपद पंचायत देवरी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वर्ष 2014—15 से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022—23 तक स्वीकृत/निर्मित/निर्माणाधीन कार्यो की ग्राम पंचायतवार/सेक्टरवार समीक्षा की। विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही करने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य ना करने को लेकर उपस्थित उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत के अन्य विभिन्न मदवार स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की, जनपद पंचायत देवरी क्षेत्र के विभिन्न पुराने तालाबों को अमृत सरोवर योजनान्तर्गत शामिल कर, कार्य कराने एवं अधूरे निर्माण कार्य, निर्मल नीर, आंगनवाडी केन्द्र भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्य कपिलधारा कूप, आवास योजनान्तर्गत लक्ष्यपूर्ति के संबंधित में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक जानकारी में मौका स्थल में भिन्नता होने से नाराजगी व्यक्त कर, बैठक फोल्डर को समय—सीमा में अपडेट करने एवं एक सप्ताह में सभी अप्रारंभ कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व से निर्मित सभी कार्यो की मरम्मत कराने एवं पुलाई व लेखन कार्य कराने के निर्देश दिए।