सागर। मकरोनिया थाना अन्तर्गत रजाखेड़ी इलाके में कार से जा रहे खुरई कोर्ट के बाबू ( रीडर) के साथ मारपीट कर लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार को भी बरामद किया गया है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच हैं।
मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगेत ने बताया फरियादी हरिओम पुत्र बसंत दुबे निवासी पामाखेड़ी खुरई कोर्ट में रीडर के पद पर पदस्थ है। वे 7 जनवरी को अपनी कार क्रमांक 63 जे 3480 से खुरई से सागर अपने सहकर्मी ब्रजेश सेन, राघवेंद्र सिंह चौहान और एक अन्य के साथ पहुंचे। सहकर्मियों को उनके घरों पर छोड़कर हरिओम अपने गांव पामाखेड़ी जा रहे थे। तभी रात करीब 11.20 बजे रजाखेड़ी शराब दुकान के पास किसी ने पीछे से कार पर पत्थर मारा। पत्थर लगने से कार का कांच टूट गया। थोड़ी आगे जाकर हरिओम ने कार रोकी तो बदमाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रीडर हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू अड़ाकर जेब में पर्स में रखे 15 हजार रुपए, मोबाइल और कार लेकर भाग गए। मामले में फरियादी हरिओम ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाए आरोपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदास्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। उनके कब्जे से लूट में गई कार और मोबाइल जब्त किया गया है। मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी नीरज अहिरवार, नितिन, संदीप और रीतेश अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।