सागर। शिखरजी बचाओ मुहिम के तहत अपराजित रक्तवीर मददगार योद्धा ग्रुप के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें महिला परिषद की सचिव दीपशिखा जैन ने अपना रक्तदान शिखरजी बचाओ मुहिम और थैलेसीमिया बच्चों को समर्पित करते हुए रक्तदान किया 51 यूनिट भाग्योदय तीर्थ के ब्लड बैंक को दिया।
बच्चो महिला पुरुषो सहित ग्रुप के अध्यक्ष विजय जैन सरकार ने अपना रक्त दान किया मुख्य अतिथि सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन थे दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाणा ग्रुप के संरक्षक और दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश मंत्री राजीव जैन राज ऋषभ बांदरी ऋषभ लालो डा राहुल जैन सुखजीत जी अहलूबालिया समीर जैन अनिल जैन राज डा नितिन संदीप शालू गुप्ता जुबेर रंगरेज कुलदीप सिंघई लालू गुप्ता अजय जैन मददगार योद्धा ग्रुप के सभी मेंबर उपस्थित रहेवही पैरों से विकलांग हमारे भाई विकास जैन बजाज जी ने भी रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए आग्रह किया।