SAGAR: शहर में जर्जर मकानों और नालों के अतिक्रमण पर कार्यवाही निर्देश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023

सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने प सख्त कार्रवाई की जाएगी- निगमायुक्त

शहर में जर्जर मकानों और नालों के अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी

सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि वह प्रतिदिन सौपे गए सर्वेक्षण कार्य को वार्डो में जाकर देखे और सुधार करें निर्माण कामो को जल्द पूर्ण कर जानकारी दें कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त ना करते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी साथ ही वार्ड में जाकर अपनी लाईव लोकेशन सेंड करेंगे।
बैठक में निगमायुक्त श्री शुक्ला ने तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन इंजीनियरों को जिस वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह वहां के जोन प्रभारियों से समन्वय बनाकर कराए जाने वाले कार्यों की चेक लिस्ट बनाकर तत्काल कार्य कराना प्रारंभ करें और प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेते रहें ताकि कोई आवश्यक कार्य शेष ना रहे।
बैठक में शौचालयों में जो भी मरम्मत या सुधार कार्य कराना है उन्हें भी तत्काल कराएं और उनमें जो सामग्री की आवश्यकता हो तो उसे भी तुरंत उपलब्ध कराई जाये। वार्डों की ऐसी सार्वजनिक दीवारें जहां लेखन या ब्यूटीफिकेशन का कार्य कराना है उसे 2 दिन में पूर्ण करें और किए जाने वाले कार्यों की फोटो भी ग्रुप में आवश्यक रूप से भेजे तथा वार्ड में भ्रमण के दौरान

स्वयं की लाइव लोकेशन भी दें ताकि ज्ञात हो कि किस स्थान पर क्या कार्य हो रहा है।
उन्होंने सहायक यंत्री को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत कार्य करने वाले उपयंत्रीओं के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते रहें समीक्षा के दौरान उपयंत्री महादेव सोनी को लगातार कार्यों में लापरवाही भर्ती पाए जाने पर उन्होंनें चेतावनी दी कि सौपें गये कार्य पूर्ण कराये नही तो अनुशासनात्मतक कार्यवाही की जायेगी । बैठक में संपूर्ण कार्यो की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत को सौपी गई है।
बैठक में अतिक्रमण प्रभारी राजेश सिंह राजपूत को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के लिये खतरनाक बने क्षतिग्रस्ति मकानों एवं नालों में किये गये अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाये। यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर चलती रहें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, प्र.कार्य.यंत्री लखन साहू, पूरनलाल अहिरवार, रमेश चौधरी, सहायक यंत्री संजय तिवारी, सुधीर मिश्रा, प्रभारी सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु, उपयंत्री रामाधार तिवारी, दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, आशिमा तिरकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top