मंगलवार को होगा निशुल्क परामर्श हड्डी रोग शिविर
सागर। द्वारिका विहार चौराहा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में आज निशुल्क परामर्श हड्डी एवं जोड़ रोग शिविर का आयोजन होगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष चौहान (ms orthopeadic ) कुल्हा, घुटनो का प्रत्यारोपण, चीरा रहित स्पाइन सर्जरी, फेल हुई स्पाइन, जॉइंट एवं फैक्चर सर्जरी निवारण, गर्दन दर्द कमर दर्द,पेट दर्द, कंधों में दर्द पैरों में झुनझुनी एवं सुन्नपन,जैसे तमाम रोगों के मरीजों को निशुल्क परामर्श देने के लिए आज मंगलवार दिनांक 10 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों से पूर्व के पर्चे साथ लाने का आग्रह किया है।