धनोरा को जान से मारने की धमकी, फोन पर कहा निपटा देगे
सागर। निवर्तमान भाजपा नेता राजकुमार सिंह धनौरा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगाकर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में राजकुमार सिंह धनौरा ने राहतगढ़ थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस थाने में फरियादी राजकुमार सिंह धनौरा ने बताया कि उन्हें 23 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगाया था। फोन रिसीव किया तो उस व्यक्ति ने कहा कि निपटा देंगे।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली और जांच की। जिसमें उक्त मोबाइल नंबर जरुआखेड़ा में रहने वाले एक रेलकर्मी का होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त रेल कर्मचारी को तलाशा और पूछताछ की। जिसमें रेलकर्मी ने बताया कि मेरा मोबाइल नंबर 16 दिसंबर को गुम हो गया था। जिसकी शिकायत जरुआखेड़ा पुलिस चौकी में की थी। मेरे गुम मोबाइल से कोई बदमाश कई लोगों को फोन लगा रहा है। इतना ही नहीं मेरी पत्नी को भी फोन लगाए थे। मामले में पुलिस ने रेलकर्मी के बयान लेने के बाद उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन खंगालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है औरअज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।