सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में सिर को पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं जहाँ शनिवार की सुबह युवक का खून से लथपथ शव ठाकुर बाबा मंदिर के पास मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।पुलिस के अनुसार भूतेश्वर मंदिर मार्ग पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास खाली पड़ी जगह पर एक शव पड़ा था। आसपास के लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के शव का पंचनामा बनाया गया। मृतक की पहचान सुदामा सिंधी उम्र 33 साल निवासी गुरुनानक वार्ड सिंधी कैंप के रूप में हुई है।
शव के सिर पर चोट के निशान है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मृतक सुदामा कबाड़े का काम करते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे पहचान के 3 लोगों के साथ गए थे। जिसके बाद सुबह उनकी हत्या होने की सूचना मिली है। मामले में परिवार वालों ने तीन युवकों पर हत्या का संदेह जताया है। संदेहियों की तलाश की जा रही
मोतीनगर थाना निरीक्षक प्रभारी मानस त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की प्रतीत हो रही है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। मृतक शराब पीने का आदी था।
वहीं सूत्रों ने बताया हैं कि मृतक अपने साथियों के साथ रात के शराब पी रहा था और आपसी कहासुनी के चलते विवाद बढ़ गया और दो लोगो कोन यादव और एक सिंधी ने सुदामा सिंधी की हत्या कर दी, बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं जो करीब करीब चिन्हित हो चुके है।