पुलिस ने यूपी के गाँजा तस्कर को पकड़ा, 4.800 किलो गाँजा बरामद
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। सुरखी थाना की ढाना चौकी पुलिस ने गांजे के साथ उत्तरप्रदेश के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति महरून कलर का बैग लिए रामबन पिपरिया -ढाना रोड पर आर्मी एरिया के पास खड़ा है। उसके बैग में गांजा है। वह गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। पुलिस पहुंची तो वाहन देखकर आरोपी मौके से भागा। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बब्लू पुत्र छोटेलाल सोनकर उम्र 25 साल निवासी सिराथू थाना पइंसा जिला कोशाम्बी उत्तर प्रदेश का होना बताया। पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से मोबाइल और बैग में रखे खाकी रंग के टेप से पैक 2 पैकेट मिले। दोनों पैकेटों को खोलकर देखा तो उसमें गांजा था। जिसका कुल वजन 4 किलो 800 ग्राम था। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई। मामले में गांजा मिलने पर आरोपी बब्लू को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाई। जहां आरोपी बब्लू से पूछताछ की जा रही है। आरोपी गांजा किसको बेचने आया था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ‘बब्लू सोनकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच जारी हैं।