नव वर्ष के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मिलन समारोह का आयोजन
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212
।सागर। 1 जनवरी 2023 को पटकुई स्थित निजी होटल में नव वर्ष के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सभी चिकित्सक गण सपरिवार उपस्थित रहे।
समारोह में अनेक मनोरंजक खेलों जैसे म्यूजिकल चैयर, हाऊजी इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें सबने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर ने बच्चों ने भी घुड़सवारी, नृत्य आदि का आनंद उठाया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, डॉ हुरकट, डॉ जी एस चौबे, डॉ सराफ, डॉ मनीष जैन, डॉ पी एस चौहान, डॉ पिप्पल, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ खन्ना, डॉ अनिल तिवारी, डॉ राजेन्द्र चौदा, डॉ अशोक सिंघई, डॉ राकेश जैन, डा राकेश शर्मा,डॉ अखिलेश जैन, डॉ प्रवीण जैन, डॉ आर एस गौर, डॉ सुनील जैन, डॉ मोनिका जैन, डॉ अभिषेक जैन, डॉ तल्हा शाद, डॉ मनीष जैन, डॉ प्रवीण खरे, डॉ आराधना झा, डा स्वाति जैन, डॉ रोशी जैन, डॉ विशाल गजभिये, समेत आई एम ए के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ मनीष झा ने सभी का स्वागत किया तथा सचिव डॉ मनोज साहू ने आभार व्यक्त किया।