सागर लोकायुक्त और महिला थानेदार में झगड़ा ,रिश्वत लेते पकड़ी गई अधिकारी

सागर। पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर में रिश्वत के मामले में लोकायुक्त पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच विवाद हो गया और दोनों ही टीमों के बीच मारपीट की घटना घटित होने के उपरांत थाना प्रभारी घटनास्थल से फरार हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के ग्राम दमन टोला में विगत दिवस किसी विवाद पर गोली चलने की घटना घटित हुई थी। जिसमें गोली लगने से 3 लोग घायल हुए थे जिस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें विजय यादव नाम के व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया था। इसमें थाना प्रभारी देवेंद्र नगर ज्योति सिह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह द्वारा 1 लाख रुपए की राशि रिश्वत के रूप में नाम काटे जाने को लेकर विजय यादव से की गई थी और मामला 50 हजार रुपए में तय किया गया।

जिस पर विजय यादव द्वारा लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत किए जाने के उपरांत रविवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने पहुंचकर जैसे ही पन्ना थाना के देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया।कार्रवाई करने के लिए जब लोकायुक्त पुलिस ने निरीक्षक ज्योति सिंह सिकरवार से पुलिस थाना चलने के लिए कहा तो उसके द्वारा मना करने एवं अभद्र व्यवहार करने पर लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिह द्वारा उसे एक चांटा मार दिया और पुलिस थाना ले आए जिस पर वहां भी विवाद होने लगा

प्रकरण का सार– मामले का सत्यापन कराने के उपरांत लोकायुक्त सागर की टीम ने देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ महिला टीआई ज्योति सिंह सिकरवार के सरकारी आवास में शिकायतकर्ता से ₹50000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।
पकड़े जाने की बाद लोकायुक्त टीम ने थाना प्रभारी प्रधान आरक्षक को थाने चलने की बात कही इसी बात को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र नगर एवं लोकायुक्त टीम के बीच में विवाद हो गया इतने में लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने ज्योति सिंह सिकरवार एक थप्पड़ रसीद दिए थाने पहुंचते ही पन्ना में पदस्थ कर्मचारियों ने हंगामा मचा दी है।
मौका देखते ही महिला टीआई ज्योति सिंह सिकरवार एवं आरक्षक अमर सिंह मौके से फरार हो गए। मामला बढ़ने के बाद पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह एसडीओपी मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया । लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया आई। इसके साथ ही फरार आरोपियों की शिकायत भी की गई है। देर रात तक घटनाक्रम चलता रहा।

 

Scroll to Top