नगर विधायक ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हुए शामिल
प्रतिभागियों को सराहा और संबोधित किया
गजेंद्र ठाकुर। सागर। 6 वीं कैडेट और 34 वीं जूनियर, सीनियर, बालक बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सागर सरोज होटल सागर में किया गया। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों को संबोधित किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने डॉ. हरिसिंह गौर की नगरी सागर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करने आये प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा मेरे लिये बड़े गर्भ की बात ही सागर नगर से विधायक होने के नाते मुझे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह में आप सबके बीच उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा मैं कूड़ों खेल से ज्यादा वाखिफ हूँ। कूडो एसोसिएशन मध्यप्रदेश के चेयरमेन होने के नाते सागर में राष्ट्रीय प्रतियोगितायें संपन्न करा चूका हूँ। इस कूडो खेल में मध्यप्रदेश ने और खासतोर से सागर ने महारथ हासिल की है। अगर कूडो में राष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रदेश चेम्पियन बनता है, तो वह मध्यप्रदेश है और मध्यप्रदेश को चैम्पियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका हमारे सागर की होती है। मैं चाहता हूँ कि जो ख्याति कूडो खेल में सागर के प्रतिभागियों हो अर्जित की है। वही ख्याति ताइक्वांडो के हमारे मध्यप्रदेश के प्रतिभागियों को भी अर्जित करने का सौभाग्य मिले। सागर में लगभग 580 ताइक्वांडो प्रतियोभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये हुये है। खेल के प्रति इस समर्पण की भावना के लिये आप सभी का मैं धन्यावाद करता हूँ एवं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कोई चीज है तो वह खेल और खिलाड़ी भावना है। खिलाड़ी भावना यदि खेलों से नदारत हो जाये तो खेल की रूचि खत्म हो जाती है। अभी मेने एक बिटिया को आंसू बहाते हुये देखा फिर पता चला कि थोड़ी से गलती के कारण शाहद वह प्रतियागिता में विजय नहीं हो पाई। इस पर उन्होंने कुछ पंक्तियाँ नन्हीं चिटी जब दाना लेकर चढ़ती है, चढ़ती दिवारों से सौ बार फिसलती है। मन का धगज रगों में साहस भरता है। चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है। मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सुनाकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा आप अपने जीवन में कभी हताश न हो, निराश न हो। आपको जीवन में अनेक अवसर मिलेगे। आप लगातार प्रयास करते रहे। सफलता आपके कदमों में होगी। इस अवसर पर राजेश यादव, दिलीप सिंह थापा, अर्जुन रावत, दीपक जैन, प्रासुक जैन, अवधेश दीक्षित जी, अजय गुप्ता, अरूण यादव, अनिल सोनी सहित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सदस्यगण उपस्थित रहे।