सागर में पत्रकारों पर लगातार झूठे मामलें दर्ज हो रहे
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए सभी मामलों पर पुनः जांच के निर्देश
पूर्व के दिये कथित चाँदी कांड पर बयान के बारे में भी पूछा गृह मंत्री ने
बोले गृह मंत्री फर्जी प्रकरण बनाने वालों पर करो कार्यवाई
सागर। सागर जिले में लगातार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है, जिससे पत्रकारों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। शुक्रवार को प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठे प्रकरणों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज करने का षड्यंत्र चल रहा है। हाल ही मेरे खिलाफ इसी तरह का मामला गोपालगंज थाने में दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने बगैर जांच और प्रमाण के एक तरफा प्रकरण दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले मेरा बयान तक लेना उचित नहीं समझा। इसके पहले जैसीनगर में साथी पत्रकार गजेंद्र ठाकुर पर फर्जी मामला दर्ज किया गया जिसमे कि फरार इनामी अपराधी चेनसिंह पर खबरे लगाने से आहत थी पुलिस, इसके बाद जांच के नाम पर पूर्व से दुराभाव रखने वाले राहतगढ़ टीआई आनंद राज को केस डायरी देदी गयी अब वह इधर उधर से पत्रकार को मानसिक वेदना दें रहें हैं।
इस तरह के अन्य मामले भी हैं जो पत्रकारिता पर आघात पहुँचा रहें हैं और कमल की स्वतंत्रता पर नाकाम अंकुश लगाने का काम किया जा रहा हैं।
उन्होंने गृहमंत्री से मांग की है कि इन मामलों में फिर से जांच की जाए और झूठा प्रकरण दर्ज कराने वाले पर मामला दर्ज हो साथ ही ऐसे पुलिस वालों पर भी सख्त कार्यवाई की जाएं
बता दें इस प्रकार के कई और मामले सामने आ चुके हैं। ज्ञापन के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है इस तरह के मामलों में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि पत्रकारों पर दर्ज मामलों की पुन: विवेचना की जाए और झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर मुझे जल्द से जल्द अवगत कराया जाएं,
खबर हैं कि सामान्य चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने सागर में कथित चाँदी कांड पर पूर्व में दिए बयान के बारे में भी चर्चा की और उक्त मामलें के बारे में पूछा लिया
बता दें उक्त मामलें में विभागीय जाँच छतरपुर एसपी द्वारा की जा रही है और सस्पेंड किये गए टीआई सतीश सिंह सहित सभी पुलिसवाले बहाल हैं, प्रकरण में अधिक जानकारी मुहैया कराने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से एक प्रतिनिधि मंडल जल्द गृह मंत्री से मिलेगा।