नर्मदाचंल का लाड़ला बड़े पर्दे पर गांधी – गोडसे एक युद्ध में
MP। पत्रकारिता से फिल्मों के सिल्वर स्क्रीन पर जिले का नाम रौशन करने वाले शरद सिंह जल्द ही बड़े स्क्रीन पर उनकी नई वैचारिक फिल्म गांधी – गोडसे एक युद्ध जो 26 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, नर्मदा माटी का यह बेटा नर्मदापुरम के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना अंकित करने जा रहा है। ऐसे में भला शरद के प्रशंसक उसे अग्रिम बधाई न दें यह कैसे हो सकता है।
सोशल मीडिया हो या मोबाइल इस समय शरद को अग्रिम बधाईयां और प्रशंसकों की अग्रिम शुभकामनाएं लेने में काफी व्यस्त हैं । नर्मदाचंल में पत्रकारिता के जरिए मुकान बनाने वाले शरद ने इस क्षेत्र में काफी खट्टे मीठे अनुभव किए। उसके बाद जब पत्रकारिता के मुकाम पर स्थायित्व नहीं जमा पाए तो शरद कारोबारी बने। जिन्होंने रेत से तेल निकालने की कोशिश की लेकिन रेत कारोबार में भी पैर जमा नहीं पाए। इस बीच अभिनय का शौक उन्हें कब मायानगरी ले गया समय का पता नहीं चला । हां शरद ने एक दूसरे पत्रकार साथी परेश मसीह के साथ टीवी पर चली क्लासिक फिल्म की और अब सीधे बड़े परदे पर उनकी उड़ान उन्हें फिल्म लाइन की उंचाई देगी ऐसी उम्मीद उनके प्रशंसकों ने की है। बता दें शरद सिंह का सागर से भी नाता है और कुछ समय आप डॉ गौर विश्वविद्यालय में पढ़े हैं।