पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हो रहे झूठे प्रकरणों को लेकर सौंपा आईजी को ज्ञापन
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगा पत्रकार प्रतिनिधि मंडल
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी से भी मिले पत्रकार
सागर। सागर जिले में लगातार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है, जिससे पत्रकारों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। गुरूवार को पत्रकारों ने आईजी अनुराग और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज करने का षड्यंत्र चल रहा है। हाल ही में प्रवेश संवाद अखबार के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी के खिलाफ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन द्वारा गोपालगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने बगैर जांच और प्रमाण के एकतरफा प्रकरण दर्ज कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले पत्रकार के बयान तक लेना उचित नहीं समझा। पत्रकारों ने मांग की है कि मामले में फिर से जांच की जाए और झूठा प्रकरण दर्ज कराने वाले पर मामला दर्ज हो। इस प्रकार के कई और मामले सामने आ चुके हैं। जिले के जैसीनगर थाने में फरार अपराधी की खबरे प्रकाशित करने पर कुंठित होकर पत्रकार गजेन्द्र ठाकुर पर बगैर जांच किये मामला दर्ज कर लिया गया था जिसके बाद अब पत्रकार की केस डायरी राहतगढ़ भेज दी गयी और अब पत्रकार को तरह-तरह से मानसिक बेदना दी जा रही हैं।
बता दें इस तरह के जिले में लगातार दर्ज हो रहे मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और भाजपा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल से मिलकर भी उनको ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर उन्हें पूरी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। पत्रकारों की मांग है कि ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर समय रहते इनकी पुनः विवेचना की जाए। वहीं झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो अन्यथा सभी पत्रकार आंदोलन करेंगे और प्रतिनिधि मंडल लामबंद होकर राजधानी में धरना देगा।