सार्थक फूड एंड रेस्टो पर मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का भव्य स्वागत
पैसे से मन और स्वादिष्ट भोजन से आत्मा तृप्ति होती है।
सागर। मकरोनिया में नवनिर्मित रेस्टो पर मशहूर फिल्म आशुतोष राणा का भव्य स्वागत किया गया दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र शुक्ला के पुत्र अंजुल शुक्ला ,अक्षय शुक्ला ने विशेष साज-सज्जा के साथ रेस्टोरेंट को तैयार किया गया। जहाँ एक्टर अशुतोष राणा ने विभिन्न व्यंजन का लुफ्त लिया, श्री राणा ने भोजन का जायका लेते हुए कहा पैसे से मन और भोजन से आत्मा तृप्ति होती है। और जब आत्मा की तृप्ति हो जाती है तो फिर किसी चीज की आवश्यकता नही होती श्री राणा ने रेस्टोरेंट के व्यंजन की बहुत प्रशंसा की इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र सुहाने, सुखदेव मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश गौर, अभिषेक गौर, रीतेश तिवारी, नितिन राठौर, हेमंत रैकवार, अजय तिवारी, विवेक सक्सेना, राजा रिछारिया, अंकित तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, लोकेश तिवारी, रिंकू सुर्यश, संतोष श्रीवास्तव, मुकेश वैश्बृ, जेंद्र रजक, अतुल तिवारी, शशांक शर्मा, अंकित जैन, अर्पित समैया, अनुरुद्ध गौर, मोहित ठाकुर उपस्थित रहे।