सागर । तिली क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में हुए विवाद के बाद तीन मढ़िया क्षेत्र में एक मकान के सामने तीन युवकों ने हवाई फायर कर दिए। फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फायरिंग कर भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। पुलिस ने युवकों का पीछा करते हुए सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर चितौरा टोल नाके पास से धरदबोचा। तीनों को पकड़कर थाने लाया गया।
पुलिस के अनुसार आर्यन जैन अपने दोस्तों के साथ तिली क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में गया था। जहां उनकी किसी बात को लेकर तीन युवकों से बहस हो गई। कहासुनी बढ़ी तो विवाद की स्थिति बनी। लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। घटनाक्रम के बाद आर्यन अपने घर लौट आया। कुछ देर बाद अभिषेक राजपूत निवासी बिलहरा, सोमपाल और नारायण ठाकुर तीन मढ़िया क्षेत्र में पहुंच और उत्पात मचाने लगे। उन्होंने हवाई फायर किए। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं आरोपियों से देशी कट्टों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।