होटल प्रबंधन पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप, एसपी से की गई शिकायत
सागर। सागर जिले के गोपालगंज थाने में कुछ दिनों पहले कर्मचारियों के साथ अन्याय करने का एक मामला सामने आया था, जहाँ गोपालगंज थानांतर्गत आने वाले होटल हंड्रेड ब्लू के एक कर्मचारी ने वेतन ना मिलने के कारण थाना गोपालगंज में होटल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत की थी।
होटल में बीते दिनों शेफ का काम कर चुके बृजेन्द्र अहिरवार का कहना है कि पिछले कई महीनों से वे होटल हंड्रेड ब्लू में शेफ के तौर पर काम कर रहे हैं
लेकिन बीते दिनों माँ की तबियत खराब होने के कारण जब उन्होंने होटल संचालकों से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी तो होटल संचालकों द्वारा साफ शब्दों में मना कर दिया गया।
माँ के इलाज की बात सोचकर मजबूरी में बृजेन्द्र अहिरवार ने काम छोड़ने का फैसला कर लिया लेकिन काम छोड़ने की बात करते हुए जब होटल स्टाफ से उनकी महीने की सैलरी मांगी गई होटल मालिकों ने सैलरी देने से साफ इनकार कर दिया
परेशान होकर कर्मचारी ने थाना गोपालगंज में उक्त होटल संचालकों के विरुद्ध शिकायत कर दी लेकिन इस शिकायत के बाद भी इस मामले पर कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली
उल्टा होटल की तरफ से कर्मचारियों को तरह-तरह की धमकियाँ दी जाने लगी
इसी मामले में कर्मचारी ने सागर पुलिस अधिक्षक को आवेदन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की है