होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की सागर में हुई शुरूआत देखें क्या हैं योजना..

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की सागर में हुई शुरूआत।’ सागर–/जिलें मे गृह मंत्रालय भारत सरकरार द्वारा पुलिस अधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत संचालित ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की सागर में हुई शुरूआत।’

सागर–/जिलें मे गृह मंत्रालय भारत सरकरार द्वारा पुलिस अधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत संचालित स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना के क्रियांन्वयन के लिये ऐसी 16 स्कूलो के नामों का चयन किया गया जिनमे 8वी एवं 9वी कक्षा संचालित हो रही है इन सभी स्कूलों के प्राचार्यो, जिला शिक्षा अधिकारी एस के शर्मा, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र ,पुलिस अति0 पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव, अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने

RNVLive

आज दिनांक 8/9/18 को पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे बैठक ली गई एवं योजना के क्रियांन्वयन के लिये विचार विमर्श किया गया उक्त योजना के तहत उपरोक्त 16 शास0 स्कूलों मे से प्रत्येक स्कूल से 20-20 बच्चो को चयनित कर उन्हे पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से 2 साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

स्टूडेंट पुलिस केडेट योजना के अन्तर्गत बच्चों को पुलिस संगठन की सामान्य रूपरेखा से अवगत करवाते हुए उन्हे अनेक विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा जैसे
–     पुलिस अपराध की रोकथा व नियंत्ररण।
–     सामुदायिक पुलिसिंग व विधार्थी।
–    सडक सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जागरूकता ।
–    सामाजिक बुराईयों का निवारण।
–    महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा।
–    आपदा प्रबंधन।
–    ड्रिल आत्मरक्षा एवं शारीरिक प्रशिक्षण ।