MP: लाखा बंजारा तालाब पर भाजपा नेताओं का अतिक्रमण- जया ठाकुर

0
2

झील पर सालो से जमे अतिक्रमण के विरोध में धरना,

भाजपा नेताओं ने किया हैं अतिक्रमण-जया ठाकुर

सागर। लंबे समय से लाखा बंजारा तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग चल रही हैं लेकर अब तक इसमे ठोस परिणाम सामने नही आये हैं।
एनजीटी और अन्य एजेंसियों द्वारा समय समय पर दिशा निर्देश जारी हुए पर स्थानीय स्तर पर खानापूर्ति कर इतिश्री कर दी जाती रही हैं।
सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ और जया फाउंडेशन ने तालाब पर किये गए अतिक्रमण और इसके अस्तिव को सहेजने धरना प्रदर्शन किया। धरना तीन मढिया बस स्टैंड के पास दिया गया। प्रदर्शन में अधिवक्तागण औऱ शहरवासी शामिल हुए। धरना में शामिल डॉ. जया ठाकुर ने कहा कि लाखा बंजारा झील सागर की धरोहर है। इसे सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। इस समय सागर तालाब की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। पूर्व में अतिक्रमण चिंहित कर हटाने के आदेश भी हुए। लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में उदासीनता बरत रहा है।
इसके अलावा तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण में कुछ भाजपा के लोग भी शामिल हैं। राजनीतिक दखल के कारण भी अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। धरना दे रहे लोगों ने प्रशासन ने जल्द कार्रवाई कर तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में कोर्ट में पीटीशन भी लगाई गई है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि तालाब से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और न्यायालय तक हम सब निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here