खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212
सागर। 6 जनवरी 2023 से पूरे सागर में छा सकता है अंधेरा बिजली विभाग के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाहन।
दिनांक 25.12.22 को बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी आउटसोर्स कर्मचारी एवं तकनीकी कर्मचारी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश स्तर पर होने वाली 6 जनवरी 2023 को आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय की संविलियन एवं वेतन वृद्धि तथा संविदा अधिकारी कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल के विषय में चर्चा की गई एवं सभी के द्वारा प्रदेश स्तर पर आवाहन की गई हड़ताल के समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए गए संपूर्ण मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के 55 हजार से अधिक संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी काम बंद हड़ताल की राह पर है जिससे कि संपूर्ण मध्य प्रदेश की बिजली व्यवस्था डगमगा सकती है एवं स्वास्थ्य पुलिस एवं अन्य विभागों में विद्युत की आपूर्ति पर प्रभाव की पड़ सकता है जिससे होने वाली जन धन हानि के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे तीनों संयुक्त संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।