MP: मंत्री के बड़े भाई को धमकी ,धनोरा पर इन धाराओं में FIR दर्ज

सागर ।  राहतगढ़ पुलिस थाने में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत ने भाजपा से निष्कासित हुए राजकुमार सिंह धनोरा के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने राजकुमार पर परिवार की छवि खराब करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने राजकुमार सिंह धनोरा के खिलाफ मानहानि, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया है।शिकायत में परिवहन मंत्री राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को राजकुमार धनोरा ने फोन कॉल पर मुझे व मेरे परिवार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घर में घुसकर गोलियों से छलनी करने की धमकी दी थी। फोन कॉल को राजकुमार ने मीडिया में वायरल कर मेरे व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल की थी।मेरे परिवार ने उनको समझाया। किसी प्रकार की शिकायत नहीं की थी। लेकिन, अब राजकुमार धनोरा द्वारा जैसीनगर से फर्जी बाबा जगदीशदास बरखेड़ा महंत को बहलाकर मेरे परिवार के खिलाफ खड़ाकर उनके द्वारा यह बात फैलाई जा रही है कि आने वाली 26 जनवरी को बाबा जगदीशदास आत्महत्या कर लेंगे। इसका दोषी मुझे व मेरे परिवार को माना जाएगा। 21 दिसंबर को एक ओर वीडियो वायरल किया गया। इसमें कहा गया कि राजकुमार व उसके परिवार के साथ कोई भी घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार मेरे परिवार को माना जाएगा। जबकि मेरे व मेरे परिवार का कोई भी सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं है। अपनी राजनीतिक छवि को चमकाने के लिए स्वयं और अपने परिवार व जगदीशदास बाबा पर स्वयं हमला करवा सकते हैं। हमारे परिवार के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचा जा रहा है मुझे यह भी शंका है कि राजकुमार अपने फायदे के लिए व हमें बदनाम करने के लिए जगदीशदास बाबा की हत्या भी करवा सकता है।

राजकुमार के पास बंदूक और रिवॉल्वर है, जिससे वह मेरे परिवार को छलनी करने की मनसा कभी भी पूर्ण कर सकते हैं। उनका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया जाए। मामले की शिकायत पर राहतगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार धनौरा के खिलाफ धारा 294, 506, 499 और 500 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top