सागर की धरोहर लाखा बंजारा झील (तालाब) पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ और जया फाउंडेशन के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन तीन मढ़िया बस स्टैंड के पास दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। डॉ. जया ठाकुर ने बताया कि सागर नगर की धरोहर लाख बंजारा तालाब पर लोगों के द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण किया गया है। जिसका मामला कोर्ट तक ले गए। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते अतिक्रमण जस का तस है।
प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। ताकि लाखा बंजारा झील को बचाया जा सके। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि तालाब के अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन ने यदि जल्द अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।