गजेंद्र सिंह ✍️
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों के सौदागरों को
सागर–/सागर पुलिस के चुनाव के चलते विशेष अभियान के तहत लगातार अपराधो पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाहियां हो रही हैं इसी कड़ी में थाना कोतवाली क्षेत्र से 3 अवैध हथियारो के सौदागर पकड़ाए जिनके पास से 2 पिस्टल 1 रिवाल्वर 2 कट्टे कारतूस बरामद हुुये
ज्ञात हो पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल,एडिश्नल रामेश्वर सिंह,एडिश्नल विकम सिंह,CSP आरडी भरद्वाज के लगातार अवैध हथियारों के बारे मे जानकारी चाही जिसके तहत यह मामला प्रकाश में आया
मामला-मुखबिर की सूचना पर अमर पिता गोविंद ठाकुर उम्र 28 अवैध निवासी बाहुबली कॉलोनी के पास पंचर की दुकान संचालक अपने पास बेचने के लिए हथियार रखता हैं जिसके तार खण्डवा,बुरहानपुर आदि जगह तक पाए गए पुलिस को भनक लगी कि आरोपी अमर ने हथियार बाहर से बुलाये हैं और माल गोदाम के पास सौदा होने वाला हैं
पुलिस ने जाल विछाकर दविश दी तो दो शख्स अम्रत सरदार और गोरेलाल आदिवासी दोनों निवासी बुरहानपुर को मय अवैध 315 बोर के 2 कट्टा कारतूस,9mm की दो पिस्टल एक देशी रिवाल्वर आदि मोके से वरामद हुआ तीनो को कोतवाली पुलिस के प्रभारी टीआई अनिल सिंह मोर्य,SI गौरव राजौरिया, आ.ताजीम,आ.आशीष यादव व आ. प्रहलाद कुशवाहा कोतवाली ले आई और भी अन्य मामलों में पूछताछ जारी हैं..