बिजली विभाग के संभागीय दफ्तर में दलालों का डेरा! उपभोक्ता ठगे जा रहे इनके हाथों
यहाँ कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत की ख़बर
गजेंद्र ठाकुर। सागर। जहाँ एक ओर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं तो वहीँ उनके ही प्रदेश के सागर शहर और मकरोनिया बिजली दफ्तर के अंदर कथित रूप से ठेकेदारों और उनके लोगो का दिन भर डेरा रहता है ।
बिजली उपभोक्ता के अंदर कदम रखते ही यह कथित ठेकेदारों का गिरोह सक्रिय हो जाता है और किसी अधिकारी के कैबिन तक उपभोक्ता को जाने ही नही दिया जाता चाहे नए मीटर के कनेक्शन का मामला हो मीटर शिफ्ट का हो या अन्य कोई भी ।
खबर मिली हैं कि इसमें बिजली विभाग के ही कुछ लोगो का हाथ हैं क्योंकि जब उपभोक्ता सीधे जाकर अपनी समस्या बताता है तो उनको लोहे के चने चबाने पड़ते हैं मतलब काम बड़ी मुश्किल से होते है और अगर इन कथित ठेकेदारों केके माध्यम से कोई काम आता हैं तो फटाफट करा दिया जाता हैं।
उक्त कथित ठेकेदारों द्वारा सीधे उपभोक्ता को झांसा देकर काम कराने और मनमाफिक पैसे लेने का मूल उदेश्य रहता हैं भले वही काम विभाग 4,5 हजार में कर दें और इन कथित ठेकेदारों द्वारा उक्त कार्य 7 से 8 हजार रुपये में हो हालांकि यह व्यक्तिगत रुचि लेकर उपभोक्ता की समस्या आसानी से हल कर देते हैं पैसे जरूर अधिक ऐंठ लेते हैं।
इस मामलें पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता ( रेवन्यू ) कुंदन कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से यह लोग यहां खड़े नही होते और हम लोग यही अपील करते है कंज्यूमर से की वह अपनी समस्या सीधे विभाग को बताए, यहां अंदर परिसर में खड़े रहने वाले लोगो की जानकारी लूंगा और जहाँ गाड़ियां पार्क होती है वहाँ जमावड़ा नही होना चाहिए, आपके द्वारा जानकारी लगी हैं यहां इस तरह के काम हो रहे हैं तो में दिखवाता हूँ।