लकड़ी की गोदाम में लगी भीषण आग, कई राउंड दमकल लगी
सागर। मामला सागर के भगवानगंज इलाके का जहाँ टीवीएस मोटरसाइकिल के शो रूम के पीछे माँ नर्मदा सां मिल , राजेश पटेल के फर्नीचर के लकड़ी के टाल में देर रात करीब 2 बजे आग भवक उठी कारण अज्ञात बताया जा रहा है वहीँ पास में माँ नर्मदा गेरेज में भी आग पकड़ गयी और एक सेंट्रो कार और एक नई मोटरसाइकिल प्लेटिनम और एक अन्य अल्टो और बुलेरो काल भी जली
सूचना पर निगम दमकल पहुची आग तेजी से भवक रही थी इसी बीच दमकल बढ़ाई गई और 4 दमकल लग चुकी थी मोके पर, इसी बीच मकरोनिया नगर पालिका की फायर फाइटर को भी इत्तला की गई और 5 दमकल लगातार सुबह तक आग पर काबू पाती रही सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू नही पाया गया बताया गया है।
बता दें तमाम प्रशासनिक बैठको में टिम्बर उद्योग को शहर से बाहर शिफ्ट करने की बात कही जा रही है वर्षो से पर अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नही आया है।
रिहायशी इलाकों के बीच शहर में लकड़ी के टाल, बेटरी गोदाम, माचिस उद्योग स्टॉक और बेल्डिंग प्लांट धड़ल्ले से चल रहे हैं पर इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं