नवागत सीएसपी के आते ही सट्टे के फैले जाल का सफाया जारी, शहर में अवैध कारोबारी सकते में
गजेंद्र ठाकुर। सागर। शहर में लंबे समय से सट्टा कारोबार का जाल बिछे होने की खबर आती रही हैं जगह-जगह सट्टा खेलने वालों का जमघट लगा देखा जाता था इसी बीच नवागत नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह ने जॉइन किया और ताबड़तोड़ कार्यवाहियां शुरू हुई, बीते दिनों हुई कार्यवाइयों से अबैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति का पता लगा है आज भी नगर पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में शमसान के पास भगतसिंह वार्ड में लंबे समय से संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान साहिल उर्फ अरसद पिता आसिफ खान उम्र 19 साल निवासी 14 मुहाल सदर, मन्नूलाल पिता रमेश लड़िया उम्र 35 साल निवासी राजीवनगर वार्ड से 9385 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मछरयाई में तुलसीराम कोरी पिता मुन्नालाल कोरी उम्र 32 साल निवासी सूबेदार वार्ड, यशवंत पिता अशोक अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बदौना के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनसे 5000 रुपये जप्त किये गये।
आम लोगो में इस तरह की कार्यवाइयों से सकारात्मकता आती जा रही हैं तो वहीं लोगो का कहना है सट्टे के साथ शहर में जुआ फड़ भी संचालित हो रहे हैं इनका भी सफाया होना जरूर है साथ ही ऑनलाइन सट्टे के कारोबार तक पुलिस नही पहुच पाती जो कटरा नमक मंदिर और लिंक रोड के आस पास धड़ल्ले से चल रहा है न्यू गोल्डन सागर मटका के नाम से इनपर कार्यवाई होनी चाहिए
बहरहाल मंगलवार की करीवाई में पुलिस की सराहनीय भूमिका : नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्र.आर दिनेश, .प्र.आर संजय, कार्य.प्र.आर अमित, कार्य.प्र.आर. अजय, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. नितिन, आर.मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ उनि.शिवपाल सिंह, सउनि. आनंद मिंज, प्र.आर. दुर्मिल गौतम, आर.अखलेश, आर.नीलेश का योगदान महत्वपूर्ण रहा।