सागर । देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोपालपुरा में खेत में रहकर चौकीदारी कर रहे एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ इतनी है कि पत्नी बार-बार पति को शराब पीने से मना करती थी। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बलराम रैकवार उम्र 48 साल निवासी गोपालपुरा अपनी पत्नी अनीता रैकवार उम्र 45 साल के साथ गांव के दिनेश राजपूत के खेत में फसलों की रखवाली करने का काम करता है। रविवार रात वह घर शराब पीकर घर पहुंचा। नशे की हालत में देखकर पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी हुई। बात इतनी बिगड़ी की पति बलराम ने बदूंक उठा ली और फायर कर दिया। गोली पत्नी अनीता के बांये पैर में लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। अधिक खून बहने से अनीता की मौत हो गई। वारदात सामने आते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
देवरी एसडीपीओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम देवरी अस्पताल में कराया जा रहा है। हत्या का प्रकरण दर्ज करा कर आरोपी बलराम को हिरासत में ले लिया है। जिससे थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।