सागर। कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी अवधेश बिलैया की रिपोर्ट पर की बाजार में कुछ लोग उनके नाम से नकली डिब्बे में हींग बेच रहे हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 420,486 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया जो दौरान विवेचना बिलैया नाम से हुबहू असली जैसी हींग का नकली डिब्बा बनाकर बेचने वाले आरोपी शुभम पिता मोहन जरिया निवासी बरिया घाट कोतवाली एवं आरोपी अभिषेक पिता शिवचरण चौरसिया निवासी काकागंज वार्ड मोती नगर सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बिलैया हींग के नाम से नकली डिब्बे बनाकर बेचना बताया जिनके पास से 45 नकली हींग के डिब्बे एवं 11 खाली डिब्बे जप्त किए गए आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में विशेष योगदान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिंह उपनिरीक्षक मनोज कुमार जंघेला प्रधान आरक्षक 543 जानकी आरक्षक पवन आरक्षक योगेश का विशेष योगदान रहा।

