पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय में अपने पुरखों की स्मृति में विधायक जैन एवं शिक्षकों ने किया पौधरोपण
वृक्ष हमारे पूर्वज है-शैलेंद्र जैन
सागर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के शिक्षकों ने विधायक शैलेंद्र जैन एवं जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा की उपस्थिति में अपने माता पिता की स्मृति में नीम, सत्पर्णी के पौधों को महाविद्यालय परिसर में लगाकर अपने माता-पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए उमाकांत स्वर्णकार ने अपने पिता स्व अयोध्या प्रसाद स्वर्णकार की स्मृति व माताजी स्व भागवती स्वर्णकार जी की स्मृति में, डॉ रविंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पिता स्व विशाल सिंह ठाकुर की स्मृति में, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव द्वारा पिता स्व वाय एन श्रीवास्तव की स्मृति में,स्वर्गीय श्रीमती त्रिवेणी सिंह राजपूत की स्मृति में डॉ शैलेंद्र सिंह राजपूत द्वारा,स्व. श्री प्रेम नारायण सोनी स्व. श्रीमती सुशीला सोनी डॉ जयकुमार सोनी स्व. श्री प्रो. एल एन दुबे (पद्मश्री)डॉ संजीव दुबे ने पौधारोपण किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे अध्यक्षता महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने की।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की वृक्ष हमारे पूर्वज है और जब हम पौधे लगाते हैं तो हम वास्तव में उनको श्रद्धांजलि दे रहे होते हैं। इन पौधों के बड़े होने तक उनको पालने की जिम्मेदारी हमारी होती है। जिस प्रकार हम अपने परिजनों का भरण पोषण करते हैं उसी तरह हमें अपने इन पौधों का भी भरण-पोषण करना चाहिए और जब वे फलते फूलते हैं प्रगति करते हैं तो अपने मन में भी उसी तरह का संतुष्टि का भाव आता है वैज्ञानिक रूप से भी वृक्ष हमसे बहुत कनेक्टेड होते हैं जो हमारी भावनाओं को भी समझते हैं।
उन्होंने समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा का उनके कक्ष में प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास में आप महाविद्यालय की पूरी टीम के साथ इस महाविद्यालय को उत्कृष्ट श्रेणी का बनाएंगे ऐसी मेरी अपेक्षा है और उसमें मेरा जो भी सहयोग हो मैं सदैव उसके लिए तत्पर हूं। कार्यक्रम को समिति अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा एवं भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया।
आभार महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रवीण शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव दुबे अमर जैन संदीप सबलोक स्वदीप श्रीवास्तव उमाकांत स्वर्णकार मुकेश तिवारी आरके गुप्ता शिवम सिंह ठाकुर उपस्थित थे।