गजेंद्र सिंह ✍️
पहले की मोटरसाइकिल चोरी फिर उसी रात 3 जगह किये इस शातिर चोर ने हाथ साफ पुलिस भी थी हैरान
बीना,सागर–/बीना क्षेत्र में हुई दिनांक 25-26, 2018 की दरमियानी रात लगातार 4 चोरियां हुुुई, पहले शातिर चोर ने हीरो होंडा कंपनी की एक मोटरसाइकिल पार की फिर एक मकान की खिड़की के पास चार्ज पर रखा सेमसंग कंपनी के मोबाइल पर हाथ साफ किया
चोर यहीं नही रुका बीना के ही गाँधी वार्ड में उसने एक घर से मार्वल कटर, वायर आदि रुपये 13000 लगभग के उड़ाये फिर खिरिया वार्ड में एक पान की दुकान में सेंधमारी की और समान चिल्लर चोरी किया
लगातार एक ही रात में हुई 4 चोरियों से सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी फरयादी पहुँचे बीना थाने जहा FIR हुई वही वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुँची SP सतेंद्र शुक्ल, एडिश्नल अनुविभाग विक्रम सिंह ने टीआई बीना ज्ञानेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द क्षेत्र विशेष में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाया जाए और हुई चोरियों का निकाल हो
टीआई ज्ञानेंद्र सिंह ने 4 टीमें गठित कर SI अम्बिका प्रशाद PSI धनेंद्र यादव,ASI राजकुमार, आ राजेन्द्र, संतोष, दीपेंद्र,भूपेंद्र, रणवीर,कुलदीप,सतेंद्र आदि को अलग अलग तफ्तीश में लगाया और जानकरी लगी कि बजरा घाट मुहल्ला बीना का रनवीर पिता तुलसीराम कुशवाहा संदेही हैं पुलिस ने रनवीर को पकड़ा और शख़्ति से पूछताछ की जिससे उसने चोरियां करना कबूला और लगभग कुल 74350 रुपये का माल नगदी बरामद की गई ..