MP: टाइगर अब जिंदा नही, पेड़ से इस तरह लटका मिला शव

0
2

MP। बाघ को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का अजीबो गरीब मामला बुधवार सुबह सामने आया हैं। मप्र में पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे छतरपुर जिले के जंगल में एक बाघ पेड़ से फंदे पर झूलता मृत अवस्था में मिला है। सुबह-सुबह इसकी जानकारी सामने आने पर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बाघ के शिकार की आशंका जताई जा रही हैं। यह इलाका वन्य प्राणियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। बाघ विक्रमपुर नर्सरी के पास कैसे पहुंचा। पेड़ पर गाड़ी के क्लिच वायर का फंदा पेड़ पर कैसे लग गया। भारी—भरकम टाइगर जैसे प्राणी की गर्दन फंदे में कैसे फंस गई, इन बिंदुओं को खंगालने में विभाग जुटा हुआ है। बता दें कि दशकों बाद इस ​इलाके में किसी टाइगर के शिकार की आशंका जताई जा रही है। बुंदेलखंड इलाके में पन्ना टाइगर रिजर्व और नौरादेही अभयारण्य में टाइगर मौजूद हैं, लेकिन यह इलाके उनके लिए सुरक्षित माने जाते हैं।

मौके पर एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीमें जांच कर रही हैं
छतरपुर के उत्तरवन मंडल के जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका टाइगर का शव मिला है। घटना सही है। मामले को लेकर अभी मौके पर टीमें पहुंची हैं। इस मामले में जांच की जा रही हैं। एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम की पड़ताल के बाद स्पष्ट होगा कि शिकार हुआ है या दुर्घटना है। यहां टाइगर की मौजूदगी को लेकर जानकारी खंगाली जा रही है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here