कटरा की यातायात व्यवस्था में सुधार का दम भरती ट्रैफिक पुलिस , निगम अमला नदारद

0
2

कटरा की यातायात व्यवस्था में सुधार का दम भरा ट्रैफिक पुलिस ने, निगम अमला नदारद

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। बीते दिनों हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कटरा के आस-पास का बिगड़ा यातायात ही छाया रहा, इसके बाद मात्र ट्रैफिक पुलिस ही व्यवस्था सुधार में लगी देखी जा रही है , जानकारी लेने पर बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस ही कार्यवाई में लगी हैं जबकि बैठक में सभी संबंधित विभागों की जॉइंट टीम बननी थीम। हम लोग जैसे ही अवैध ठेलों पर कार्यवाई करते हैं तो नगर निगम की टीम को साथ में मौजूद होना चाहिए ताकि वह आगे की कार्यवाई सके।
बहरहाल आज यातायात डीएसपी मयंक चौहान और उनका अमला सड़को पर नजर आया , तीनबत्ती से लेकर राधा तिराहा और नमक मंडी से लेकर विजय टॉकीज रोड पर कार्यवाहियों के बाद सड़क साफ दिखी और यातायात सुगम दिखा।
स्थानीय लोगो का कहना हैं यह कार्यवाई निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है क्योंकि जैसे ही पुलिस हटती हैं अवैध ठेले फिर सड़क पर काबिज हो जाते हैं ।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here