भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया
सागर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि आज हम सभी महान शख्स के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने एकत्रित हुए हैं जिन्होंने समाज को जीवन जीने का स्तर दिया भेदभाव मिटाने का काम किया वे भारत के पहले विधि मंत्री थे 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हुआ, वह एक समाज सुधारक थे जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ वे अनेकों लोगों के आदर्श थे,जिन्होंने श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। आज हम सभी उनको नमन करते हैं। कार्यक्रम को नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन हनुमान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजू तिवारी ने किया एवं आभार जिला संयोजक देवी पटेल नगर किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मनोज चौरसिया हरलाल अहिरवार कमलेंद्र जाटव भास्कर शंकर चौरसिया अशोक सैनी गोलू साहू चुन्नी लाल अहिरवार नरेंद्र अहिरवार मलखान अहिरवार, भरत अहिरवार चक्रेश अहिरवार उपस्थित थे।