भोपाल– स्कूली बच्चे पहुंचे थाने। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाने का बच्चो ने किया भ्रमण। विजन कृष्णा फाउंडेशन के बच्चे पहुंचे थे थाने। थाना प्रभारी संजीव चोकसे और एसआई कंचन राजपूत ने बच्चो को थाने की कार्य प्रणाली और गुड टच बेड टच के बारे में बताया। लगभग 100 बच्चो के साथ उनके टीचर भी पहुंचे थे थाने। बच्चों के पहुंचने से पहले सजाया गया था थाने को थाने में भ्रमण कर बच्चे हुए खुश।

