पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल ,पुलिस महानिरीक्षक सागर, जोन सागर, पुलिस अधीक्षक सागर, एसडीओपी देवरी देवरी थाना प्रभारी उपमा सिंह को सौंपा ज्ञापन
देवरी विधानसभा में ब्राऊन सुगर (सफेद पाउडर), गांजा, खुलेआम शराब का अवैध कारोबार
रिपोर्टर–राकेश यादव देवरी
सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र में अबैध रूप से नशीले पदार्थों की खुलेआम विक्री की जा रही है, जिससे वर्तमान में युवा पीढ़ी को नशे की बहुत अधिक लत लग चुकी है जिसके कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। स्थानीय विधायक और काँग्रेस नेता हर्ष यादव में ज्ञापत में उक्त बातें उल्लेखित की हैं और कहा हैं कि नशे के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं, पारिवारिक कलह, महिला उत्पीड़न, चोरी की घटनाए सहित भयंकर बीमारियां हो रही है। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, ब्राऊन सुगर (सफेद पाउडर), गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थो की खुलेआम विक्री को रोकने के लिए विभिन्न नशा विरोधी संगठनों / सामाजिक / राजनैतिक संगठनों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ज्ञापन / प्रदर्शन / धरना सहित अन्य जागरुक अभियान के माध्यम से स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया है इसके बाद स्थानी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है देवरी क्षेत्र में अवैध नशे का बाजार बंद होने की बजाए लगातार फल-फूल रहा है।
विधायक ने आगे कहा है कि देवरी नगर सहित दोनो तहसीलों में ब्राऊन सुगर (सफेद पाउडर), गांजा, खुलेआम शराब का अवैध कारोबार चल रहा है साथ देवरी क्षेत्र की सीमा से लगे हुए वन क्षेत्री सहित विभिन्न स्थानों पर जुआ-सट्टा फड़ का संचालन किया जा रहा है जिससे शांतिप्रिय ग्रामों में आए दिन विवाद हो रहे है। नशीले पदार्थो / अवैध शराब विक्री सहित संचालित जुआ सट्टा फड़ों पर तत्काल रोक लगाई जाए, नहीं तो आगामी समय मे समस्त नगरवासियों / क्षेत्रवासियों द्वारा भूख हडताल व उग्र आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन की होगी।