सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में फर्जी प्लाट मालिक बनकर जाली दस्तावेज तैयार किये गए
जाली दस्तावेज से प्लाट की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया
सागर। पुलिस के अनुसार फरियादिया स्मिता पति जिनेन्द्र कुमार जैन निवासी रामलला वार्ड मकरोनिया ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था जिसमे बताया कि मेरे सागर तहसील पटवारी हल्का नंबर 65 में खसरा नं. 519/46 व 519 / 22 रकबा 1500-1500 वर्गफीट के दो प्लाट नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्रमांक 5 शिवाजी वार्ड स्नेहनगर में स्थित हैं। जिन्हें वर्ष 1991-92 में खरीदा था। नामांतरण कराया था। उक्त दोनों प्लाट को जगदीश बड़गेया, एक अज्ञात महिला जिसकी फोटो आधार कार्ड की छायाप्रति जिसमें उसने अपना नाम स्मिता जैन पति विनोद कुमार जैन निवासी गोपालगंज लिखा है। साथ ही धीरज यादव निवासी ढेमाढाना तेवरा, संजय पटेल निवासी पंतनगर वार्ड और आशीष गर्ग निवासी मोतीनगर वार्ड ने आपसी मिलीभगत करके अज्ञात फर्जी महिला स्मिता जैन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर फर्जी प्लाट मालिक बनाया और दोनों प्लाट की रजिस्ट्री जगदीश बडगैया को करा दी।
जगदीश बडगैया दोनों प्लाट को बेचने का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान मुझे प्लाट के पड़ोसियों ने बताया कि जगदीश किसी अन्य व्यक्ति को प्लाट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। जानकारी मिलते ही पंजीयन कार्यालय पहुंचकर जानकारी निकाली। जिसमें सामने आया कि उक्त पांचों लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध लाभ कमाने की नियत से उक्त दोनों प्लाटों की रजिस्ट्री करा ली है। मामले में पुलिस ने शिकायत और दस्तावेजों की जांच करने के बाद जगदीश बड़गैया, अज्ञात महिला, धीरज, संजय और आशीष के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।