सागर। विधायक प्रदीप लारिया की जन चौपाल का हुआ आयोजन जनचौपाल में एसडीएम , सीईओ एवं राहतगढ़, तहसीलदार , नायब तहसील द्वारा विधायक श्री लारिया के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर भी हुआ निराकरण
सागर। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा दिनांक: 30.11.2022 को दोप. 12 बजे से पुराना कलेक्ट्रेट परिसर जनपद कार्यालय के सामने जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र से आये ग्रामीणों एवं वार्डवासियों की समस्याऐं सुनी एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में जन चौपाल में उपस्थित एसडीएम सागर, सीईओ जनपद राहतगढ़ एवं सागर, तहसीलदार सागर एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिये। जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराये जाने हेतु आश्वत किया। जन चौपाल में मुख्यतः संबंल कार्ड धारी परिवार को अनुग्रह राशि प्रदाय के लिये, ग्रामों के किसानों को कृषि कार्य हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर, अधिग्रहण की भूमि का मुआवजा, पेयजल सुविधा के लिये बोर खनन, राशन वितरण संबंधी, अतिक्रमण हटाये जाने, प्रधानमंत्री आवास की किश्त जैसी समस्याओं के निराकरण संबंधी ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री लारिया को अवगत कराया। विधायक श्री लारिया ने उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण जनों की समस्याओं के तुरत निराकरण कराये जाने संबंधी निर्देश दिये। जन चौपाल में विधायक श्री लारिया के साथ नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा महामंत्री, भाजपा जिला पदाधिकारी, सरपंचगण, जनपद सदस्य, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।