आखिर स्कूलों में नौनिहाल किसके भरोसे ! ब्लू वैल्स स्कूल प्रबंधन की बड़ी चूक, नर्सरी का छात्र क्लास में घायल हो गया
पिता ने लगाए स्कूल प्रबंधन पर आरोप
सागर। मामला सागर के चर्चित ब्लूवैल्स स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले साढ़े तीन वर्षीय एक मासूम बच्चें का जब बच्चे के पिता को सोमवार दोपहर स्कूल से फोन आया की आपका बच्चा घायल हो गया है उसको क्लास के ही एक बच्चे ने पेंसिल से घायल कर दिया हैं, यह सुनकर विधुत विभाग में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत अमित पोरवाल भौचक्के रह गए और आनन- फानन में स्कूल पहुचे
उन्होंने बताया कि जैसे ही स्कूल पहुँचा तो देखा मेरे बेटे के चेहरे पर पेंसिल से बुरी तरह खरोंच दिया गया मेने स्कूल प्रबंधन से इस बात की कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि यह क्लास टीचर की जिम्मेदारी हैं कि इतने छोटे बच्चे हैं और बच्चे के चेहरे गर्दन, आँख के आस पेंसिल से गहरी खरोंच कैसे लगी
उस दौरान क्लास टीचर कहाँ थी यह सब होते रहा, मै उस बच्चे की भी गलती नही मानता जिसने यह किया हैं में सारी गलती स्कूल प्रबंधन की ही मान रहॉ हूँ क्योंकि तीन चार साल के बच्चे क्या जाने झगड़ा करना।
बहरहाल पिता अमित पोरवाल ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाई करने का मन बनाया हैं।