गौर युवा मंच द्वारा निकाली गई विशाल गौर पालकी यात्रा

गौर युवा मंच द्वारा निकाली गई विशाल गौर पालकी यात्रा
सागर। गौर युवा मंच द्वारा कबूला पुल स्थित गौर चौराहे पर डॉ हरिसिंह गौर जी की 153b जन्म जयंती पर विशाल गौर पालकी यात्रा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा डॉक्टर गौर के चित्र पर आरती उतार कर माल्यार्पण कर नमन किया गया इसके पश्चात अपने उद्बोधन में नरयावली विधानसभा के विधायक प्रदीप लारिया ने कहां की शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान डॉक्टर ने दिया है वह कोई नहीं दे सकता है उन्होंने अपनी सारी संपत्ति सागर वासियों को निछावर कर दी सागर सागर वासी डॉक्टर गौर को कभी भुला नहीं सकते और बधाई के पात्र गौर युवा मंच के अध्यक्ष रविंद अवस्थी है जिन्होंने मूर्ति स्थापना का संकल्प लिया था उसे पूरा किया और समस्त मंच पदाधिकारियों को बधाई दी स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति अनिल तिवारी ने कहा कि डॉ गौर ने अपना सारा धन सागर वासियों के लिए दे दिया उन्हीं से हमें शिक्षा लेकर सारे समाज को कुछ ना कुछ दान शिक्षा के क्षेत्र में या सामाजिक कार्य में देना चाहिए पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने कहा कि डॉक्टर डॉ गौर ने हमारे सागर के लिए शिक्षा जगत में इतना बड़ा विश्वविद्यालय दान कर सागर वासियों को शिक्षित किया है गौर युवा मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रविंद अवस्थी ने कहा कि मंच द्वारा जो संकल्प लिया गया बाय पूर्ण हो गया है और मंच द्वारा जल्दी मूर्ति की स्थापना की जाएगी इसके बाद प्रत्येक वर्ष जन्म जयंती पर बहुत ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर जन्म जयंती हमेशा मनाई जाएगी और डॉक्टर गौर को भारत रत्न दिलाए जाने के लिए संघर्ष किया जाएगा उद्बोधन पश्चात पालकी यात्रा कमलापुर गौर चौराहा से प्रारंभ हुई जो सदर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस कौर चौराहे पर समाप्त की पालकी यात्रा का सदर बाजार की घरों में पुष्प वर्षा कर आरती उतार कर माल्यार्पण कर आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया पालकी यात्रा में डायमंड पब्लिक स्कूल डीएनसीबी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राएं डॉ गौर अमर रहे की जय घोष के साथ खुशी पूर्वक पालकी यात्रा में सम्मिलित थे कार्यक्रम का संचालन मंच प्रवक्ता अनिल दुबे ने किया आभार मंच के उपाध्यक्ष डॉ विशाल मिश्रा ने माना कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभु दयाल पटेल नगर पालिका अध्यक्ष  मिहीलाल अहिरवार सुशील केसरवानी वीके विश्वकर्मा गजेंद्र सोनी सुधीर पांडे सौरभ केसरवानी पंकज मखारिया भास्कर चौबे एके राजोरिया मधु मौर्य राम प्रसाद विश्वकर्मा सोनू सिंह बग्गा श्यामसुंदर मिश्रा वीरेंद्र पटेल चौहान सिंह राठौर अमित चौबे धनंजय त्रिपाठी हर्षवर्धन त्रिपाठी मधु मौर्य रश्मि कुशवाहा सरस्वती मौर्य रेखा राठिया रजनी आठिया नीरज केसरवानी अंजू कुशवाहा राजू राय दीपक ठाकुर आदि मंच के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top